रुड़की। आईआईटी परिसर में एक मेस की छत पर मेस कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस की जांच में कर्मचारी की नाक से खून बहता मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।पुलिस के अनुसार, मनोरंजन (38) पुत्र सूर्य प्रसाद निवासी गांव अकामापुर, जिला रामपुर (यूपी) रुड़की आईआईटी परिसर स्थित कोटलिया अपार्टमेंट की मेस में काम करते थे।
बृहस्पतिवार शाम वह अचानक लापता हो गए। साथी कर्मचारियों ने तलाश की तो मेस की छत पर वह मृत मिले।
आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी केपी सिंह ने घटना की सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छत से शव नीचे उतरवाया। इस दौरान कर्मचारी की नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने मेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।