रिश्वत लेते हुए वीडियो आया सामने, आरटीओ ने बैठाई
हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन विभाग के दारोगा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दारोगा रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन विभाग का दारोगा बताया जा रहा है, जो इस समय हरिद्वार में तैनात है।
वीडियो करीब 36 सेकेंड का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में बैठा व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन विभाग के दारोगा से रिक्वस्ट कर रहा है कि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं है। कार में बैठा व्यक्ति जब रुपए देता हो तो दारोगा कहते हुए सुनाई दे रहा है कि यह तीन है, चार बोले है। इसके बाद कार में बैठा व्यक्ति अपनी मजबूरी गिनाते हुए चार हजार रुपए निकलता है और दारोगा का हाथ में थमा देता है।
इसके बाद दारोगा कहता है कि अपने कागजात पूरा करा लेना, ड्राइवर भी हां करके वहां से निकल जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो हरिद्वार के चंडीघाट चौक का है, जो अभी सामने आया है। आरटीओ रश्मि पंथ ने बताया कि वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है। इसीलिए उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे दारोगा को कार्यालय से अटैच कर दिया है। मामले की जांच भी बैठा दी गई है। यह वीडियो कब का है और इसकी सत्यता क्या है, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच रिपोर्ट के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिश्वत