बोले, हम जरा भी सशंकित नहीं
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि प्रदेश में अगली सरकार भी उन्हीं की बनेगी। वे मतदान सम्पन्न होने के बाद आज देहरादून पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
धामी ने कहा कि हम आस्त हैं, हमें जरा भी संदेह नहीं है। उन्होंने 65 फीसद मतदान के लिए प्रदेश की जनता, निर्वाचन में जुड़े अधिकारी कर्मचारी व अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि प्रदेश में वे सफल और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहे। धामी ने भाजपा विधायक संजय गुप्ता के उस वीडियो पर ही सवाल उठा दिये, जिसमें संजय गुप्ता भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें हरवाने के स्पष्ट आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में कोई सत्यता नहीं है।
अंतिम समय में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की सीएम की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी है। हम इसके प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। इस राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक व सामरिक स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि यहां यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया जाना चाहिए। धामी ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही इसके लिए विधिवेत्ताओं, समाज के प्रबुद्ध लोगों की कमेटी बनायी जाएगी। यह कमेटी सभी परिस्थितियों का अध्ययन करके इसके लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी समय-समय पर राज्यों को इसे लागू करने के लिए कहा है। इसलिए भाजपा सरकार बनने के बाद इस पर गंभीरता से काम करेगी। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया कि उनके प्रयासों से ही मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए घर से निकला।