देहरादून। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के विकास अधिकारी की कार से चार होमगार्ड और एक महिला को पीछे से टक्कर लग गई। हादसा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल सहस्त्रारा रोड थाना रायपुर गेट के सामने हुआ। पहले कार चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे में घायल हुए चारों होमगार्ड राजस्थान के है। सभी के पैरों में फैक्चर हुआ और कई चोटें भी आई।
रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे वैगन आर कार यूके-07 बीडब्ल्यू 3228 से घटना हुई हादसे में पैदल जा रहे चार होमगार्ड कर्मचारी और एक अन्य महिला को पीछे से टक्कर मारी गई और कार चालक मौके से फरार हो गया। होमगार्ड रंजीत मीणा पुत्र शिव लाल मीणा निवासी होमगार्ड आफिस हनुमानगढ़, राजस्थान, होमगार्ड रघुवीर मंडल पुत्र नंदलाल निवासी हनुमानगढ़ वार्ड नम्बर 50 थाना हनुमानगढ़ राजस्थान, होमगार्ड भंवर सिंह मीणा पुत्र हजारी लाल निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान और राम खिलाड़ी मीणा पुत्र मनफूल मीना निवासी पुलिस लाइन हनुमानगढ़ राजस्थान के अलावा पैदल जा रही थी कि महिला नौरती पत्नी बबलू (35 साल) निवासी ब्रrावाला खाला थाना रायपुर देहरादून घायल हुए। सभी घायलों के पैरों में फैर व अन्य चोटें आयी। घायलों को उपचार के लिए दून अस्पताल ले पहुंचाया गया। जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। बताया कि, घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने वाले कार चालक संदीप सुमन पुत्र स्व़ हर्ष देव निवासी राजेर नगर फेज 2 सहस्त्रारा रोड रायपुर देहरादून को कार्यवाही के लिए चौकी लाया गया है। पूछताछ करने पर वाहन चालक संदीप सुमन ने बताया कि, वह खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल पानी में विकास अािकारी के पद पर नियुक्त है। सुबह के समय इलेक्शन डय़ूटी विकासनगर से वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान नींद की झपकी आने की वजह से घटना हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि, तहरीर के आार पर कार्रवाई की जा रही है।