बागेर। जिला मुख्यालय के नदीगांव में बनी लघु डाल की सिंचाई टैंक के भीतर एक बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रख दिया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न उन्हें सूचना मिली की नदीगांव स्थित एक टैंक के भीतर एक बुजुर्ग का शव पड़ा है। सूचना के बाद वह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे लिया। आसपास के लोगों से बुजुर्ग के बारे में जानकारी ली। पास के ही एक टेलर मास्टर ने बताया कि यह बुजुर्ग पिछले छह महीने से गोमती पुल के आसपास घूम रहा था। जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उनके परिजन अपना मोबाइन नंबर उन्हें दे गए हैं।
उन्होंने ही बुजुर्ग की शिनाख्त शेर राम (36) पुत्र बची राम निवासी कांडे ताकुला अल्मोड़ा जिला के रूप में की। टेलर मास्टर से नंबर लेने के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पीएम के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल पाएगा।