अधिवक्ता से मारपीट पर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, कोतवाली घेरी

न्यूज़ सुनें

दो हमलावर गिरफ्तार, चार नामजद
देहरादून। अधिवक्ता के साथ मारपीट करने पर स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहंुची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाकर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद लोगों ने डालनवाला कोतवाली का घेराव कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता गगनदीप थापर अपने घर से कचहरी की तरफ जा रहे थे। जब वह डीएवी कालेज के पास पहुंचे तो रास्ते में कुछ युवक सड़क के बीच में खडे़ होकर आपस में बाते कर रहे थे। थापर ने उनको रास्ता देने के लिए कहा तो युवकों ने थापर पर हमला कर दिया। गगनदीप थापर पर हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय युवक व अन्य लोग वहां पर एकत्रित हो गये और उन्होंने वहां पर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाल राकेश गुसांई, रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम, शहर कोतवाल कैलाश भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि यहां पर आये दिन बाहरी युुवकों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट व युवतियों के साथ अभद्रता की जाती है। जिसकी कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस शिकायतो ंपर ध्यान नहीं देती है, जिससे उनके हौंसले बढ रहे हैं।

घटना का पता चलते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने भी अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुए पुलिस से कार्यवाही करने के लिए कहा। पुलिस द्वारा जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे। जिसके बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया और उसके बाद डालनवाला कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव कर दिया।

लोगों का आरोप था कि करनपुर, डीएल रोड, आदि क्षेत्रों में बाहरी युवक आकर रह रहे हैं तथा वह आये दिन नशे की हालत में लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट करते रहते हैं। लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है। जिससे उनके हौंसले बढते जा रहे हैं जिसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने आज अधिवक्ता के साथ भी मारपीट कर दी।

कोतवाली के घेराव के दौरान अधिवक्ता गगनदीप थापर ने चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। फोन पर सम्पर्क करने पर डालनवाला कोतवाल राकेश गुसांई से सम्पर्क नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *