गहरी खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

पौड़ी। थलीसैंण क्षेत्र के सौंठ मोटरमार्ग पर एक शिक्षक के गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। शिक्षक रुद्रप्रयाग जिले के कंडारा गांव का निवासी था।

थलीसैंण के सौंठ मोटर मार्ग पर बनाणी के पास पैराफिट पर बैठा एक शिक्षक अचानक संतुलन खो देने से खाई में जा गिरा।  शिक्षक राप्रावि बनाणी में सहायक के अध्यापक के पद पर सेवारत थे। वह रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक स्थित कंडारा गांव के रहने वाले थे।

थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि सोमवार को थलीसैंण ब्लॉक के बनाणी गांव में पैराफिट में बैठे एक व्यक्ति के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया। लेकिन बारिश व तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो पाए।

बताया कि मृतक की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल (44 वषर्) पुत्र पानू लाल निवासी ग्राम कंडारा अगस्तमुनि ब्लॉक रुद्रप्रयाग जिले के रुप में हुई है। बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीएचसी पैठाणी में होगा। घटना की जानकारी मृतक शिक्षक के परिजनों को दे दी गई है।

प्रधानाध्यापक सुरेश चमोली ने बताया कि सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल बीते दिसंबर 2024 से स्कूल में कार्यरत थे। रेस्क्यू अभियान चलाने वालो में एसआई अजय रमन, एएसआई आनंद सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, पीआरडी देवेन्द्र, पीआरडी रमेश प्रकाश, पीआरडी गौरव भंडारी, चालक हेड कांस्टेबल विजय चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *