गुप्तकाशी। जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा डॉo अम्बेडकर के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुये लखपत राणा ने कहा कि किस तरह से समानता के लिए कार्य कर उन्होंने समाज में एक महान मुकाम प्राप्त किया और भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान कर अमर हो गये।
सम्पूर्ण राष्ट्र उन्हें संविधान के जनक के रूप में पहचानता है जिन्होंने एक मजबूत एवं श्रेष्ठ संविधान के निर्माण के लिए जी जान से कार्य किया। संविधान एवं इसके निर्माण सम्बन्धी कई प्रश्न भी उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ साझा किये। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आर के गोस्वामी, शिक्षक प्रदीप बिष्ट, मनीष डिमरी, पंकज पंवार, राहुल राणा, दीपक रावत, नवीन एवं शिक्षिका ज्योति असवाल ने भी डॉ. अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपने विचार इस अवसर पर साझा किये।
छात्र छात्राओं के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कृतिका राणा, वैभव नौटियाल, आयुष्मान भट्ट, ख्याति बगवाड़ी, कार्तिक भट्ट, अंशिका सेमवाल, अनुज गोस्वामी, अनामिका, सुधांशु प्रताप राणा, आदित्य राणा एवं आर्यन त्रिवेदी ने अपने विचारों के माध्यम से डॉo अम्बेडकर जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अनुष्का, सिया एवं अंशिका द्वारा कविता प्रस्तुत की गयी। भाषण प्रतियोगिता के अपने अपने वर्गों में कार्तिक भट्ट एवं कृतिका प्रथम, अंशिका एवं अनुज गोस्वामी द्वितीय व आदित्य, ख्याति एवं आयुष्मान भट्ट तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकायें, शीलावती धनाई, पूजा बिष्ट, कविता भट्ट, दिव्या त्रिवेदी, संगीता दानू, सुलेखा चौहान, वीणा चौहान, ज्योति देवशाली, तृप्ति सेमवाल एवं कविता गोस्वामी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय कार्यक्रम प्रमुख बिनोद गैरोला द्वारा किया गया।