नकल विहीन परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने कसी कमर

28 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परिषद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 28 मार्च से आरम्भ होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। वर्तमान में 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रेक्टिकल 22 फरवरी से शुरू हो गए हैं जो 20 मार्च तक चलेंगे।
यह जानकारी देते हुए परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षाओं के निर्बाध आयोजन के लिए परिषद द्वारा सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परिषद सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 2 लाख 43 हजार 229 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें हाईस्कूल के संस्थागत श्रेणी के 1 लाख 27 हजार 414 व व्यक्तिगत श्रेणी के 2371 (कुल परीक्षार्थी 1,29,785) शामिल होंगे। 12वीं में संस्थागत श्रेणी के 1 लाख 10 हजार 204 तथा व्यक्तिगत श्रेणी के 2966 (कुल परीक्षार्थी 1,13,170) परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए प्रदेश भर में इस वर्ष कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सुरक्षा के लिहाज से 191 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व 18 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सचिव नीता तिवारी के अनुसार परीक्षा आयोजित कराने के लिए बोर्ड की सभी तैयारियों को युद्ध स्तर पर लगभग पूरा कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *