देहरादून।राजधानी देहरादून और राजधानी के बाहर सीमांत चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के निवासियों की प्रमुख प्रतिनिधि संस्था “बदरी केदार विकास समिति” का वार्षिकोत्सव आगामी 12 जनवरी को देहरादून में होगा। पारंपरिक रूप से इस आयोजन को “बन्याथ” नाम दिया गया है।
बन्याथ आयोजन को लेकर समिति की आवश्यक बैठक विजय खाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक का संचालन समिति के सचिव मुकेश राणा ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से 12 जनवरी 2025 की तिथि वार्षिक बन्याथ के लिए तय की गई।
बन्याथ के सफल आयोजन के लिए समिति ने अनेक लोगों को दायित्व सौंप दिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि बन्याथ के आयोजन तक वर्तमान कार्यकारिणी यथावत कार्य करती रहेगी।
बैठक में तय किया गया कि बदरी केदार विकास समिति की मुख पत्रिका” गढ़ नंदिनी” के संपादन का दायित्व पूर्ववत विश्वनाथ बेंजवाल निभाएंगे, जबकि बन्याथ के आयोजन स्थल को तय करने की जिम्मेदारी सुभाष पुरोहित को, भोजन व्यवस्था के वित्त पोषण की जिम्मेदारी मुकेश राणा व शशि भूषण खाली को दी गई।
बैठक में बन्याथ कार्य क्रम को और सफल बनाने के लिए आगामी आठ दिसंबर (रविवार) प्रात 11 बजे प्रिंस हनी रेस्तरां निकट रिस्पना में होगी। इस बैठक में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष भगवती प्रसाद किमोठी, पूर्व संपादक रमाकांत बेंजवाल, अध्यक्ष विजय प्रसाद खाली, महासचिव मुकेश राणा, कोषाध्यक्ष बडियारी, राजेन्द्र भण्डारी, एसएस रावत, कनवासी,समेत अनेक सदस्य गण मौजूद रहे।