मंदिर जा रहे व्यक्ति को गुलदार ने बनाया शिकार

ग्रमीणों ने अधिकारियों का किया घेराव
पौड़ी ।  पौड़ी विकासखण्ड के गजल्ड गांव में गुरुवार सुबह सात बजे करीब झाड़ियों में छिपे गुलदार ने एक ग्रामीण को अपना निवाला बना दिया।

घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने विधायक पौड़ी, वन विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारी के सामने जमकर प्रदर्शन किया। हमले के संभावित गुलदार को मारने के आदेश जारी होने के बाद ही ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

जिला मुख्यालय पौड़ी से करीब दस किलोमीटर दूर गजल्ड गांव के निकट गुलदार के हमले की यह घटना घटी। बताया गया कि रोजाना की तरह सुबह करीब सात बजे 45 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित मंदिर के लिये निकले। घर वापस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने राजेन्द्र की खोजबीन की। ग्रामीणों को मंदिर के रास्ते में उसका क्षत विक्षत शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये।

आरोप है कि वन विभाग को तत्काल सूचना देने के बाद भी वन कर्मी साढ़े दस बजे घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी भी 11.30 बजे घटनास्थल पहुंचे। गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक का शव उठाने नहीं दिया।

मौके पर पहुंचे विधायक पौड़ी को ग्रामीणों ने जमीन पर बैठकर अपने आक्रोश शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों को आरोप था कि क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं, बावजूद इसके वन विभाग लापरवाह बना हुआ है।

ग्रामीण ने मोटरमार्ग पर जाम लगाकर डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग व जिलाधिकारी को मौक पर पहुंचने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर तत्काल कार्रवाई का आासन दिया। डीएम ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से फोन कर तत्काल गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग रखी। इसके बाद गुलदार को नरभक्षी घोषित किया गया। इस अनुमति के बाद ही ग्रामीणों का आक्रोश समाप्त हुआ व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

क्षेत्र के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश
पौड़ी। गजल्ड गांव में गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र में ढ़ांढरी, बाड़ा व चरधार संकुल के विद्यालयों व आंगनबाड़ियों में 5 व 6 दिसम्बर का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी व वन विभाग के अधिकारियों को पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं हेतु चारे की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

डीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा व एक आश्रित को वन विभाग में संविदा पर नौकरी प्रदान की जाएगी। क्षेत्र में 16 वन कर्मिंयों की टीम के साथ दो शूटर तैनात किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही ¨पजरा लगाए जाने, कैमरा ट्रैप व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ग्रामीणों को मवेशियों के चारे की व्यवस्था भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *