बुधवार देर रात चकराता से विकासनगर की ओर जा रही एक सेंट्रो कार चकराता से 200 मीटर आगे विकासनगर की ओर चकराता कालसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी व अन्य तीन व्यक्ति गम्भीर घायल हो गए थे जिनका उपचार देहरादून स्थित दुन अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष चकराता शिशुपाल सिह राणा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे घना अंधेरा व गहरी खाई होने से रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात साढ़े तीन बजे खत्म हुआ, बताया कि गाड़ी से छिटक कर एक व्यक्ति लगभग 100 मीटर नीचे व अन्य दो व्यक्ति 300 मीटर नीचे पड़े मिले, जिन्हें तत्काल सड़क पर पहुंचा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां हालात गम्भीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। जिनकी शिनाख्त प्रमोद पाठक (45) पुत्र ओमप्रकाश पाठक, रामकिशोर शर्मा (30) पुत्र सहेलाल निवासी ग्राम कटसारी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, मुनेश शर्मा (42) पुत्र छोटेलाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई है व घायल कृष्णपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी राठ जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, सौरभ पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम वाला जिला बरेली उत्तर प्रदेश, सुनील कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम तुंगना जिला बागपत के रूप में हुई है।महोदय यह खबर दो समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुकीं है।