देहरादून। प्रदेश शासन ने चार आईएएस, दो पीसीएस व पांच सचिवालय सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। अपर सचिव वित्त, ऊर्जा आईएएस डॉ.अहमद इकबाल को अपर सचिव आवास विभाग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी-भगीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण का जिम्मा भी दिया गया है।
आईएएस रंजना राजगुरू से अपर सचिव बाल विकास, महिला कल्याण, निदेशक- आईसीडीएस, निदेशक- महिला कल्याण का दायित्व हटा दिया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को अपर सचिव आबकारी का भी दायित्व दिया गया है। आईएएस नरेन्द्र सिंह भण्डारी को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग का भी जिम्मा दिया गया है।
पीसीएस बीएलराणा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् हटाकर निदेशक- आईसीडीएस, निदेशक- महिला कल्याण का दायित्व का जिम्मा भी दिया गया है। पीसीएस नरेन्द्र सिंह को कुलसचिव (रजिस्ट्रार) उत्तराखंड आयुव्रेद विवि का जिम्मा भी दिया गया है।
सचिवालय सेवा के लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव अपर सचिव बाल विकास, महिला कल्याण का पद भी दिया गया है। सचिवालय सेवा के कविन्द्र सिंह अपर सचिव संस्कृत शिक्षा विभाग का पद भी दिया गया है। सचिवालय सेवा के संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग भी दिया गया है।
सचिवालय सेवा के लाल सिंह नागरकोटि को अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, जनगणना के पद पर तैनाती दी गई है। सचिवालय सेवा के महावीर सिंह को सेवा का अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है।