आयुव्रेद निदेशालय ने जारी की विज्ञप्ति
देहरादून। प्रदेश के आयुर्वेद चिकित्सालयों में पंचकर्म सहायकों की नियुक्ति जल्द होगी। आयुर्वेद निदेशालय की ओर से इसके लिए 224 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत पहले चरण में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में रिक्त चल रहे चिकित्साधिकारी के ढ़ाई सौ पदों पर डाक्टरों की तैनाती की गई और अब पंचकर्म सहायक की नियुक्ति की जा रही है।
आयुर्वेद निदेशालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 224 पदों में से 112 पुरुष व 112 ही महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक पंचकर्म सहायक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से चयन का आधार वषर्वार वरिष्ठता रखा गया है। पंचकर्म सहायक पद के लिए विज्ञान वर्ग से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त कालेज से पंचकर्म सहायक का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।