30 अप्रैल को खुलेगा यूके बोर्ड का रिजल्ट

रामनगर। 30 अप्रैल को दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा संचालन समिति ने इस पर मुहर लगा दी है। बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल सुबह परिषद मुख्यालय रामनगर में घोषित होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड के करीब दो लाख परीक्षार्थियों का परीक्षाफल को लेकर इंतजार खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही स्कूल और कालेजों में प्रवेश की मारामारी भी शुरू हो जाएगी।

सोमवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय में बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा प्रदेशभर के 1 हजार 228 परीक्षा केन्द्रों पर 27 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ होकर 16 मार्च के बीच संपन्न हुई थी।

परीक्षाओं में हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1 लाख 13 हजार 893 तथा व्यक्तिगत 2 हजार 486 कुल 1 लाख 16 हजार 379 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 90 हजार 344 एवं व्यक्तिगत श्रेणी के 4 हजार 424 सहित कुल 94 हजार 768 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *