घोताखोर टीम सर्च अभियान में जुटी
रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध कोटेर महादेव मंदिर के पास अलकनंदा नदी में एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना पर पहुंचे डीडीआरएफ के जवानों ने अलकनंदा नदी में राफ्ट की मदद से काफी दूर तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका।
बृहस्पतिवार दोपहर के समय दशज्यूला पट्टी के क्यूड़ी-कांडई निवासी रमेश पुत्र गोपाल सिंह उम्र 36 ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से तीन की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध कोटेर महादेव मंदिर के पास अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी।
पुलिस, डीडीआरएफ के साथ घोताखोर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उक्त युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बृहस्पतिार दोपहर के समय क्यूड़ी-कांडई निवासी एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर तत्काल ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी। युवक की ढूंढखोज को लेकर राफ्ट की मदद से अलकनंदा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।