70 प्रतिशत लोगों का पुनर्वास किया जा चुका : सीएम

न्यूज़ सुनें

नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से जोशीमठ के लिए राहत सामग्री को झंडी दिखाकर रवाना किया
क्षेत्र की स्थिति स्थिर, घरों में कोई नई दरार नहीं, पानी का डिस्चार्ज भी घटकर 50 एलपीएम हुआ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जोशीमठ में 70 प्रतिशत लोगों का पुनर्वास किया जा चुका है और क्षेत्र की स्थिति स्थिर है। घरों में कोई नई दरार नहीं पाई गई है और क्षेत्र में पानी का डिस्चार्ज भी 560 एलपीएम से गिरकर 50 एलपीएम हो गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि क्षेत्र में हुई आपदा ने कई परिवारों को प्रभावित किया और क्षेत्र में भूमि धंसने और पानी के रिसाव के कारण उन्हें बहुत नुकसान हुआ है।
रविवार को मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से जोशीमठ के लिए राहत सामग्री को झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत सामग्री के ये वाहन भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ, फरीदाबाद व  हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस सहित अन्य संस्थाओं ने जोशीमठ के लिए भेजे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय पर सामग्री के माध्यम से सभी लोग सहायता के लिए आ रहे हैं। हमारा भी प्रयास है कि सभी की सहायता हो।
केंद्र सरकार के सहयोग से जोशीमठ के पुनर्वास और प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य हो रहा है। अन्य संस्थाओ द्वारा भी राहत सामग्री भेज कर मदद की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा फरीदाबाद उत्तराखंड प्रकोष्ठ  जिला सचिव भारती भाकुनी, जिला संयोजक चंदन नेगी, उतराखंड प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी में जिला सह संयोजक गिरीश चंद सती, आईटी प्रमुख मनीष डंगवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *