पौड़ी। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर अदालीखाल इंटर कॉलेज विकास खण्ड नैंनीडांडा में आयोजित भव्य समारोह में विशेष आमंत्रण पर जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति के संयोजक आर पी ध्यानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी व उपाध्यक्ष कैप्टन जी एस नेगी ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह कंडारी व उनकी टीम ने ससम्मान स्वागत किया ।
लगभग एक हजार उपस्थित आमजन प्रतिभागियों को जसवंतगढ़ जिला संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी ने अपने संबोधन में जसवंतगढ़ जिला गठन की मांग को तेज करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा हमें आजादी देश महान नेताओं ने ब्रिटिश शासन में बड़ी यातनाएं सहते हुए देश को गुलामी से स्वतंत्र किया तो विस्तारवादी चीन से देश की जमीन को बचाने के लिए भारतीय सेना के साहस के प्रतीक महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत ने 1962 में अकेले 72 घंटे तक लड़ते हुए दुश्मन देश चीन के 300 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया उनके सम्मान में उनके पिछड़े जन्म क्षेत्र के विकास को लेकर जसवंतगढ़ जिला गठन के लिए लगातार आंदोलन चल रहा है जिसे तेज किया जाऐगा।