आधा दर्जन तीर्थ यात्रियों को एम्स में कराया गया भर्ती
मंगलौर। तीर्थ यात्रियों की बस के हाईवे पर पलटने से उसमें सवार एक महिला तीर्थयात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं बस की टक्कर से घायल युवक की भी मृत्यु हो गई है। इसके अलावा आधा दर्जन के करीब यात्रियों को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बीती देर शाम गुजरात के अहमदाबाद तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस हाईवे पर कोतवाली के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हुए थे। बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया था। जहां पर बाइक सवार युवक अजरुन निवासी मुड़लाना की मौत हो गई थी जबकि घायल आकाशदीप शर्मा निवासी पुरकाजी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बस के घायल यात्रियों में एक महिला यात्री की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की शाम को हरिद्वार से 60 तीर्थ यात्रियों को लेकर एक निजी टूरिस्ट बस अहमदाबाद गुजरात शहर के लिए चली थी। कोतवाली के निकट पहुंचने पर सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर के बाद चालक बस से संतुलन खो बैठा तथा वह सड़क किनारे पलट गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। आधा दर्जन घायलों को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान एक महिला यात्री 50 वर्षीय लाफूल पत्नी प्रेम जी भाई निवासी गुजरात की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा बस में सवार घायलों में अंजलि पुत्री प्रेम जी 30 वषर्, हीरा भाई पुत्र माडा भाई निवासी सापर जिला राजकोट गुजरात 60 वषर्, अंजलि पुत्री मनसुख भाई निवासी सरबड़ा जिला अमरेली गुजरात 13 वषर्, शांताबाई पत्नी देवजी निवासी बलगाम गुजरात 50 वर्ष तथा नैगजी भाई पुत्र सोमाभाई निवासी बगूसरा गुजरात 60 वर्ष शामिल है सभी को रुड़की की राजकीय चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है। एसएसआई रफत अली का कहना है कि सभी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। दुर्घटना में मारे गए दोनों लोगों के शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बस तथा बाइक पुलिस के कब्जे में है। अभी तक इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।