मंदाकिनी में समाई जीप, एक श्रद्धालु की मौत, सात जख्मी

वाहन में सवार थे चालक समेत 15 लोग, सभी यूपी, दिल्ली व कोलकाता निवासी, पांच घायलों को एम्स भेजा,
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड में बोलेरो वाहन मन्दाकिनी नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 15 लोग सवार थे। इनमें एक यात्री का शव मुनकटिया में बरामद किया गया। पांच गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया। घटना में दो और घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आने पर चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी।

बुधवार प्रात: 9:45 बजे चौकी गौरीकुंड पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो टैक्सी वाहन संख्या यूके 09 टीए 0266 सोनप्रयाग की तरफ से गौरीकुण्ड की ओर जाते हुए गौरीकुंड पार्किग के निकट मंदाकिनी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को अवगत कराते हुए गौरीकुंड एवं कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटना के शिकार लोगों को रेस्क्यू कर सोनप्रयाग अस्प ताल पहुंचाया।

दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। पश्चिम बंगाल के एक तीर्थयात्री का शव को मुनकटिया के समीप मन्दाकिनी नदी से बरामद किया गया। मृतक की पहचान सुनील कुमार दास (68)  पुत्र स्व . फोनी भूषण दास निवासी फकीर चन्द पाठक लेन बैली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव के पंचायतनामा भरा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। वाहन में पिंकी निवासी अयोध्या, आर्यन निवासी अयोध्या, महेश निवासी अयोध्या, सरिता निवासी अयोध्या, विदिशा निवासी कोलकाता, पी. भोमि निवासी कोलकाता, मंजू दास निवासी कोलकाता, दीप पवन निवासी कोलकाता, सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता, सैमोली निवासी कोलकाता, मॉलोनिका दास कोलकाता, सोनिमा दास कोलकाता, राजेश निवासी दिल्ली (चालक), देवासीस दास निवासी कोलकाता सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *