आयुष्मान योजना में अब आयुष चिकित्सा का भी इलाज

न्यूज़ सुनें

केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने विभिन्न बीमारियों के 170 पैकेज किए तैयार
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष ने किया स्वागत
देहरादून। आयुषमान भारत योजना में अब आयुष चिकित्सा पद्धतियों से भी उपचार कराने की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने इसका ऐलान किया है।

बताया गया है कि योजना के अंतर्गत आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्नि बीमारियों हेतु 170 पैकेज तैयार किए जा चुके हैं। इनमें आयुव्रेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध, योगा व प्राकृतिक चिकित्सा उपचार शामिल है। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डा. जेएन नौटियाल ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में आयुष चिकित्सा को शामिल किया जाना मील का पत्थर साबित होगा। इससे जहां आम जनमानस को आयुष चिकित्सा का निशुल्क इलाज मिल सकेगा, वहीं आयुष चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार भी होगा। भारत इससे वि में आयुष चिकित्सा के हब के रूप में विकसित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुसार उत्तराखंड का आयुष प्रदेश बनाए जाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *