पुरोला में जंगली सूअर ने तीन लोगों को घायल किया

गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर
पुरोला। विकासखण्ड के भद्राली गांव में मंगलवार की सुबह खेतों में हल चला रहे तीन लोगों पर जंगली सूअर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को ग्रामीणों ने तत्काल उपजिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया। जिनमें से एक गम्भीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि दो सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

मंगलवार सुबह पुरोला के भद्राली गांव के शांति राम पुत्र गन्दरू लाल, प्रदीप पुत्र नौनयालू व तनिष पुत्र जगजीवन अपने खेतों में हल चला रहे थे कि अचानक जंगली सुअर ने एक के बाद एक पर हमला कर दिया। जिनमे 52 वर्षीय शांति राम गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य दो सामान्य घायल हुए हैं।

ग्रामीण राजपाल पंवार ने बताया कि सुअर का हमला इतना आक्रामक था कि आस पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के हल्ला करने पर भी नहीं भागा और युवकों को घायल करता रहा। ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर किसी तरह से युवकों को सुअर के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां सामान्य घायल प्रदीप और तनिष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि गम्भीर रूप से घायल शान्ति राम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया है।

गांव के रविन्द्र रावत, रोशन, विनोद आदि ने बताया कि जंगली सूअरों ने उनके खेतों में खड़ी फसल तो पहले ही बर्बाद कर दी थी अब ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे है। इससे ग्रामीणों में भय का माहोल व्याप्त है अब अकेले खेतो में काम करने से भी डर लग रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा के साथ ही वन्यजीव संघर्ष में घायल ग्रामीणों को उचित मुआवजे की मांग की।

वन विभाग की एसडीओ निधि सेमवाल ने बताया कि भद्राली गांव में जंगली सुअर द्वारा ग्रामीणों को घायल करने की सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है तथा घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *