फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जुटाए साक्ष्य
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला
अल्मोड़ा। लमगड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के इस आत्मघाती कदम से उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला प्रेस प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस आत्महत्या के स्पष्ट कारण पता लगाने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बमनसवाल निवासी नेहा जोशी (21) पुत्री गोकुल चंद्र जोशी ने शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर के स्टोर रूम में फंदे में लटककर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती आत्महत्या से कुछ देर पहले अपने परिजनों के साथ ही बैठी हुई थी। जिसके बाद उसके पिता व भाई दोनों खाना गए तो युवती ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। छोटा भाई जब खाना खाने के बाद वापस कमरे में आया तो स्टोर रूम में तख्ते में फंदा बनाकर युवती उसमें लटकी हुई थी। यह देख भाई की चीख पुकार निकल गई। परिजनों ने युवती को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी टीम के साथ गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक ने प्रेस प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक दूसरी जाति का होने के चलते परिजन इस रिश्ते पर सहमत नहीं थे। हालांकि, पुलिस आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाने में जुटी है।
फरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने बताया कि पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती एसएसजे विवि में बीए की छात्रा थी। तीन भाई बहनों में वह सबसे बड़ी थी। छोटी बहन जयपुर में नौकरी करती हैं जबकि भाई 12वीं का छात्र हैं। युवती के पिता गांव में खेतीबाड़ी करते हैं।