सबके सहयोग से कुशलता पूर्वक संपन्न हुई यात्रा: अजेंद्र

चमोली। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा के सफल संचालन पर लोगों का आभार जताया है। उन्होने कहा कि शासन प्रशासन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग के चलते बदरीनाथ तथा केदारनाथ यात्रा में लाखों तीर्थयात्रियों ने पहुंच कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने देश तथा प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना भी की।

बताते चलें कि रविवार रात 9 बजकर 7 मंदिर श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दिशा-निर्देशन में इस यात्रा वर्ष बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा ऐतिहासिक रही है। इस बार भी लाखों तीर्थयात्री बदरी-केदार पहुंचे है। उन्होंने यात्रा में योगदान करने वाले सभी व्यक्तियों, संस्थानों को बधाई दी है।

उन्होने कहा कि बदरीनाथ तथा केदारनाथ क्षेत्र में स्थानीय लोगों, व्यापारियों के साथ ही विभिन्न जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यात्रा का सही संचालन हो पाया है। उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने यात्रा समापन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगले वर्षो में भी इस प्रकार का सहयोग मिलना चाहिए। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम यात्रा का सफल समापन हुआ। सवा चौदह लाख से अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए हैं। मंदिर समिति ने तीर्थयात्रियों के सरल सुगम दर्शन व्यवस्था की।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने श्री बदरीनाथ धाम यात्रा समापन के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर कहा कि प्रशासन तथा मंदिर समिति के समन्वयन से श्री बदरीनाथ यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न हुई है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए तमाम विकास कार्य किए जा रहे हैं।

कहा कि दूर देश विदेश से यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए मास्टर प्लान का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। कहा कि रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है। इससे तीर्थयात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होने भी चारधाम यात्रा पर तैनात होटल व्यवसायियों के साथ ही स्थानीय लोगों से चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को आगे भी सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *