पत्नी व सास की हत्या कर किया सुसाइड

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ ने पत्नी व सास की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने पत्नी की बेसबॉल के डंडे व सास को गोली मारकर खुद को भी गोली मार दी। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी गई है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

एसपी क्राइम पंकज गैरोला ने बताया कि मृतकों की पहचान राजीव अरोड़ा उम्र (60), सुनीता अरोड़ा (55) पत्नी राजीव अरोड़ा व शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश निवासीगण महारानी बाग दिल्ली के रूप में हुई। राजीव अरोड़ा हल्दीराम कंपनी में कार्य करते थे। दंपति की एक बेटी है जो विदेश में रहती है। राजीव अरोड़ा अपनी पत्नी सुनीता और सास शकुंतला के साथ एक दिन पहले ही दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। मूल रूप से महारानी बाग दिल्ली का रहने वाला परिवार का रानीपुर कोतवाली अंतर्गत टिहरी विस्थापित कॉलोनी गली नंबर 8 में मकान है।

मकान के कुछ हिस्से में किराएदार रहते हैं। मृतक राजीव अरोड़ा का पोता इस मकान की देखरेख करता है। वह देहरादून में काम करता है। यह परिवार दिल्ली से रहने के लिए अकसर अपने मकान में आ जाता था। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़ा होता था। मकान में रहने वाले किराएदार भी रोज-रोज के झगड़े को देखकर खास ध्यान नहीं देते थे। हत्याकांड के बाद सोमवार की शाम किराएदारों ने देहरादून में काम करने वाले बुजुर्ग के पोते अर्णव को मामले की जानकारी दी। साथ ही पड़ोस में रहने वाले पंकज शर्मा ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी सहयोगी कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मकान के अंदर तीनों मृत अवस्था में मिले। सूचना मिलने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे। किराएदारों से जानकारी मिली कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक कलह रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या बेसबॉल के डंडे से पीट-पीट कर की गई थी जबकि सास को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी गई थी। इसके बाद राजीव अरोड़ा ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल व खाली खोखे बरामद किए। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *