आग के बाद रुद्रप्रयाग शहर में चारों तरफ फैला धुंआ
रुद्रप्रयाग। पूर्व सैनिकों के लिए सामान उपलब्ध कराने वाली सेना की कैंटीन में अचानक सार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा सामान राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इधर, आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
रुद्रप्रयाग। पूर्व सैनिकों के लिए सामान उपलब्ध कराने वाली सेना की कैंटीन में अचानक सार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई, जिससे यहां रखा सामान राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस की मदद से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इधर, आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई। वहीं नगर के बीचों बीच स्थित आर्मी कैंप को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यर्त् शिफ्ट करने की मांग की जाने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई, जबकि अब फिर से आग लगने की घटना हुई है। एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि आगजनी की घटना को लेकर सभी अधिकारिक जानकारी और सूचना सेना के अधिकारी ही दे सकेंगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर भेज दिए गए थे। आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला मुख्यालय में लाइट इन्फ्रेट्री मराठा रेजीमेंट है।