हरिद्वार शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
काशीपुर। बिजनौर कोतवाली देहात ग्राम दौलताबाद के निकट सड़क दुर्घटना में चामुंडा विहार निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
गुरुवार दोपहर को हरिद्वार से शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस काशीपुर लौट रहे कार सवार प्रदीप पुत्र स्वर्गीय प्रवीण सिंह निवासी चामुंडा विहार कलोनी काशीपुर अपनी पत्नी आंचल व बेटी नेहा के साथ अपने घर काशीपुर जा रहे थे।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के दौलताबाद गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रस करते हुए विपरीत दिशा में पहुंच कर सामने से आ रही कार से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर में प्रदीप उनकी पत्नी आंचल व पुत्री नेहा, दूसरी गाड़ी के चालक धमेर्ंद्र पुत्र राम मूरत प्रसाद उनकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा घायल प्रदीप औरआंचल को मृत घोषित कर दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस दोनों गाड़ियों को हटवा कर थाने ले आई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना भेज दी गई है।