टनकपुर में तड़के आया भूकम्प दहशत में लोग

सुबह करीब 4 बजे आए भूकम्प की रिक्टर पैमाने में 4.8 तीव्रता दर्ज की गई, पड़ोसी देश नेपाल था भूकंप का केंद्र
टनकपुर। 21 दिसंबर के तड़के टनकपुर सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र चम्पावत से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के करीब 4 बजे भूकंप के झटके आए। रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। 10 किलोमीटर गहराई के इस भूकंप का केंद्र नेपाल का जुम्ला अ:चल बताया जा रहा है।

टनकपुर क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके तड़के आने से ज्यादातर लोगों को इसका अहसास नहीं हो सका। टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र खर्कवाल ने बताया कि एकदम सुबह भूकंप आने का पता कम लोगों को चल पाया क्योंकि इस वक्त ज्यादातर लोग गहरी नींद में होते हैं।

गौरतलब है कि पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप आना आम है जहां 17 और 19 दिसंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गौरतलब है कि 2023 में नेपाल में आए भूकंप ने ही 70 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।पिथौरागढ़। जनपद में शनिवार तड़के 4 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। घरों के दरवाजे, खिड़कियों व बर्तनों आदि में आवाज आने पर जब भूकंप आने का अहसास हुआ तो अनेक लोग डर से अपने घरों से बाहर की तरफ दौड़े। मगर कुछ ही सेकेंड में झटका थम गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी। उन्होंने कहा कि जिले में भूकंप से कहीं भी नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ के अलावा चंपावत जिले में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *