22.32 ग्राम स्मैक व नशा बेचकर कमाए दस हजार बरामद
देहरादून। डिमांड के हिसाब से लोगो को स्मैक सप्लाई करने वाले देवर भाभी को रायपुर पुलिस ने चूना भट्टा अधोईवाला के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपितो के पास से 22.32 ग्राम स्मैक और नशा बेचकर कमाए दस हजार रुपए बरामद हुए हैं । बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े छह लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपितो के रिश्तेदार दम्पति को भी पूर्व में नशा तस्करी में जेल भेजा जा चुका है।
थाना रायपुर पुलिस के अनुसार आज सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अधोईवाला रोड़ में मित्तल स्टील के सामने चाय पानी की दुकान के पास एक परिवार पिछले कुछ समय से स्मैक बेचने के काम में लिप्त है। सूचना पर पुलिस टीम ने मित्तल स्टील के सामने चूना भट्टा अधोइवाला स्थित एक घर से अमित साहनी निवासी कपिल पार्क छोटी हाइबोवाल लुधियाना पंजाब ( हाल पता चूना भट्टा थाना रायपुर ) और मोनी साहनी निवासी अधोईवाला रोड़ चूना भट्टा रोड़ रायपुर को 22.32 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए 10 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि वह आपस में देवर- भाभी है और पिछले कुछ समय से नशा बेच रहे हैं। बरामद स्मैक को वह मद्रासी कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से खरीद कर लाए हैं।
बताया कि स्मैक को छोटी छोटी बिट बनाकर ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगो को डिमांड के हिसाब से बेचा जाता है। कुछ समय पूर्व उनके रिश्तेदार दंपति को भी नशा तस्करी में जेल भेजा गया था। पुलिस आरोपितो के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।