दादी के संस्कार का सामान लेने गए पोते की सड़क हादसे में मौत

लक्सर। नगर से अपने गांव वापस लौट रहा युवक ट्रक की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही दर्दनान मौत हो गई। घटना से गुस्साएं परिजनों ने लक्सर रायसी मार्ग पर घंटो तक जाम लगाया। गुस्साए परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही एक महिला ( मृतक की दादी)  की मृत्यु हो गई थी। मृतक महिला के अंतिम संस्कार के लिए खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी मंगलू का 28 वर्षीय बेटा सुमित शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे लक्सर में दाह संस्कार का सामान लेने आया था। लक्सर से अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर वह गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही वह लक्सर रायसी मार्ग पर तहसील मोड़ के पास पहुंचा तो इसी बीच रायसी की ओर से आ रहे एक ट्रक से युवक की भिड़ंत हो गई। जिसमें युवक मोटर साइकिल से छिटककर ट्रक के पहिए के नीचे जा गिरा और उसके ऊ पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। सुमित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौका पाकर ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इसी बीच राह से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सुमित के परिवार वालों को दीं। जानकारी मिलते ही सैकडोें की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना से गुस्साए परिवार वालों ने मौके पर ही ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। इतना ही नहीं गुस्साए परिवार वालों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की। लेकिन इसी बीच सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

गुस्साई भीड़ ने मृतक का शव उठाने से इन्कार कर दिया। जानकारी मिलते ही खानपुर विधायक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर रही भीड़ को समझाने की कोशिश की। काफी देर बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गए। खानपुर विधायक ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अभी घटना की बाबत तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान ने बताया कि घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *