नगर पंचायत चमियाला का विकास आम जनता एवम व्यापार मंडल चमियाला को विश्वास में लेकर किया जाएगा :गोविंद सिंह

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली /चमियाला। चमियाला नगर पंचायत में चुनाव प्रचार की सरगर्मियां तेज हुई आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा के द्वारा वार्ड नंबर एक में अपने जन समर्थन के साथ प्रचार अभियान तेज कर दिया है राणा जी से मुलाकात करने पर हमारी टीम उन्होंने अपने चुनावी वादों और नगर के विकाश की रणनीति की साझा किया है और कहा कि अध्यक्ष ,नगर पंचायत चमियाला बनने पर नगर में सबके साथ l सबका विकास सबके विश्वास के साथ मिलकर कार्य किए जाने की रणनीति के साथ विकाश का रोड मैप को बताया है ।

श्री राणा जी कहते हैं हमारा मुख्य लक्ष्य है कि जनता और व्यापार मंडल को विश्वास में लेते हुए नगर पंचायत के विकाश मिलकर किए जाने का वादा किया है ।
अध्यक्ष बनते ही नगर पंचायत की
मूल भूत समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी उन्होंने अपनी विकास रणनीति बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम व्यापार मंडल की नालियों की समस्या का समाधान जो 5 वर्षों से नहीं हो पाई उसका कार्य पूरा करना है।

और कहा व्यापार मंडल की टीम के सहयोग के साथ नगर पंचायत चमियाला में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है वे कहते कि चमियाला पांच पट्टियों का एक केंद्र बिंदु है जिसमें मुख्यतः आरगढ़, गोनगढ़,बासर, थाती कठुड़, केमार का केंद्र बिन्दु है जिसमे आए दिन जाम जाम की समस्या बनी रहती और व्यापारी ,जन समुदाय एवं महिलाएं चमियाला में अपने विभिन्न रोजमर्रा के समान के लिए आते हैं और वाहनों से भी आते हैं और वाहनों के पार्किंग ना होने से नगर में जाम लगा जाता है जिस कारण स्थानीय जनता एवं व्यापारियों और दूर दराज से आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है ।जिसके निजात के लिए पार्किंग व्यवस्था सुलभ की जानी हैं।

गोविंद सिंह राणा जी बताते है कि तत्कालीन बीजेपी सरकार के द्वारा पार्किंग के लिए एक करोड़ 67लाख की स्वीकृतियां हुई है किंतु तत्कालीन एसडीएम एवं स्थानीय ठेकेदारों में आपसी सहमति न बन पाने के कारण पार्किंग का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है।
जिसके लिए गोविंद सिंह राणा जी ने कहा कि अध्यक्ष बनते ही पहली प्राथमिकता पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा नगर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के एकमात्र हॉस्पिटल बेलेश्वर में विशेषज्ञ डॉक्टर को नियुक्ति की प्राथमिकता होगी एवं नगर में सुलभ शौचालय बनाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा जो शौचालय तत्कालीन अध्यक्ष के द्वारा बनाया गया वह बाजार से काफी दूर है जहां पर कोई भी माता बहने या व्यापारी उपयोग नहीं करते हैं जिसके लिए स्थानीय स्तर पर बाजार की बीच में जन समुदाय के लिए सुलभ शौचालय बनाए जाने की योजना है ।

आज उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के लिए पंपिंग योजनाएं की स्वीकृति है जिसे नगर पंचायत अध्यक्ष बनते ही पूरा किया जाना है इस दौरान कार्यालय में उनकी प्रचार टीम में मुख्ता शैलेंद्र रतूड़ी ,रामकुमार कठैत जिला मंत्री भाजपा ,सोहन सिंह नेगी, शांति कुमार अनूप बिष्ट पूर्व जिला युवा मोर्चा, सोबन सिंह नेगी, कई कार्यकर्ता आदि कई लोग उनके साथ प्रचार में मौजूद रहे स उन्होंने कहा कि जनता और व्यापार मंडल का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जिससे निश्चित है कि नगर पंचायत अध्यक्ष बनाकर जनता की सेवा करने का मौका देव तुल्य जनता मुझे देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *