पौड़ी। पौड़ी देहलचौरी मार्ग पर केन्द्रीय विद्यालय के निकट हुई एक बस दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौके पर मौते हो गई जबकि 10 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
पौड़ी से तीन बजे अपराह्न देहलचौरी होते हुए श्रीनगर के लिए मिनी बस रवाना हुई थी। लेकिन पौड़ी से करीब आठ छ: किलोमीटर आगे निकलते ही बस केन्द्रीय विद्यालय के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना का कारण बस के पट्टे टूट जाना बतया जा रहा है।
बस दुर्घटना के बाद करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जहां एक पेड़ से टकराने के बाद बस के दो टुकड़े हो गये। कई यात्री बस से छिटककर खाई में जा गिरे, जबकि कुछ बस के नीचे ही दब गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया व पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया। बाद में एसडीआरएफ व ग्रामीणों ने मृतकों को खाई से निकाला।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान मौके पर पहुंचे व रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाली। उन्होंने मौके पर सीएमओ को घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए। डीएम ने युकाड़ा व एम्स ऋषिकेश से संपर्क कर हैली सेवा तैयार रखने को कहा। घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया, जहां से उन्हें तत्काल श्रीनगर मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया।