सहायक परियोजना निदेशक पर युवती से छेड़खानी करने का आरोप

परिजनों की तहरीर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक पर एक युवती से छेड़खानी का आरोप लगा है। आरोपी पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। लगभग दो वर्ष से जनपद में ग्राम विकास विभाग में तैनात सहायक परियोजना निदेशक विमल कुमार ने बीते 21 जनवरी को पुराने विकास भवन के समीप हिलांस आउटलेट में युवती के साथ छेड़खानी की।

युवती बमुश्किल वहां से बचकर भागी। युवती ने घर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, जांच अधिकारी एसआई वंदना अग्रवाल ने बताया कि विमल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। युवती सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार संबंधित अधिकारी पूर्व में भी महिला कर्मचारी से छेड़खानी में निलंबन की सजा भुगत चुका हैं। साथ ही महिला कार्मिक ने भी उनकी शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *