हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल में फुटबॉल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। फुटबॉल मुकाबले में पहली बार उत्तराखंड ने फाइनल में जगह बनायी है। उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेले गए बेहद रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में मुकाबला एक-एक गोल से ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में पांच के पांच गोल दागकर दिल्ली को 5-3 से करारी शिकस्त दी। अब फाइनल खिताबी मुकाबला उत्तराखंड और केरल के बीच होगा।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के स्टेडियम में बुधवार को फुटबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला केरल और असम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया, मगर कई आसान मौकों को भुना नहीं सका। पहले हाफ तक कोई भी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ और एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई टीम गोल करने में सफल नहीं रही। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में केरल ने 3-2 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू करवाया।
इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले हाफ के 23वें मिनट में गोल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद पहले हाफ तक उत्तराखंड की टीम स्कोर बराबरी करने में सफल नहीं हो सकी। दूसरे हाफ के आखिरी 20 मिनट में उत्तराखंड की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच के 72वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया।
उत्तराखंड की टीम से आयुष बिष्ट ने यह गोल दागा। निर्धारित समय पूरा होने तक मुकाबला एक-एक से ड्रा रहा। पेनाल्टी शूटआउट में उत्तराखंड की टीम ने पांच के पांच गोल दागकर दिल्ली को 5-3 से मात देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बना ली।