प्रशिक्षण के बाद औद्यानिक कार्यों की मुख्य धारा से जुड़ने पर उद्यान मंत्री ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार से चयनित श्रेणी-2 के 29 अधिकारियों को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में तैनात कर दिया गया है। इन अधिकारियों को विभागीय कार्यों की बेहतर समझ देने के लिए 18 नवंबर से 8 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान, रुद्रपुर में आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद उन्हें विभिन्न उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों, मशरूम एवं मौनपालन केंद्रों सहित अन्य बाह्य संस्थानों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए भ्रमण एवं प्रशिक्षण कराया गया। उद्यान मंत्री के अनुमोदन के बाद शासन द्वारा 19 फरवरी 2025 को इन प्रशिक्षु अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उद्यान मंत्री गणोश जोशी ने बताया कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषकों एवं औद्यानिकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक अवसर प्रदान करना है। तैनाती प्रक्रिया में विशेष ध्यान दिया है कि अधिकारी कृषकों के हित में योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें और राजकीय उद्यानों, नर्सरियों, खाद्य प्रसंस्करण केंद्रों, मशरूम एवं मौनपालन केंद्रों को विकसित करने में योगदान दें। उद्यान मंत्री ने बताया मेरे कार्यकाल के दौरान श्रेणी-2 के 30 अधिकारी, वर्ग-2 के 37 अधिकारी, वर्ग-3 के 227 अधिकारी, 28 सहायक लेखाधिकारी एवं 8 वाहन चालकों की भर्ती पूर्ण हुई है।
किसको कहां मिली तैनाती
दीपिका शर्मा को उद्यान अधिकारी, निदेशालय, मुख्यालय एवं रक्षिता भट्ट को विपणन अधिकारी, निदेशालय, मुख्यालय के साथ-साथ अपर निदेशक कार्यालय, देहरादून में केन्द्रीय योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसी प्रकार, पौधशाला विकास अधिकारी के पद पर ढकरानी में आशीष प्रजापति, सौनी में युगल किशोर शर्मा, कुम्भीचौड़ में अक्षिता भट्ट, चमोली में राहुल कुमार सिंह, पिथौरागढ़ में मोहित मल्ली, जरमोला में अरविंद शर्मा, मगरा में राहुल राणा, आलू विकास अधिकारी चमोली में योगेश चंद्र भट्ट, मुनस्यारी में अभिनव कुमार, अल्मोड़ा में कंचन शाही, ऊधमसिंहनगर में नितिन नौटियाल, उत्तरकाशी में मनोरंजन सिंह भंडारी, चौबटिया में गरिमा तिवारी, चौबटिया में सचिन पैनुली और सुनील कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक, श्रीनगर में पूर्णिता रतूड़ी, पारस कैला और विवेक सिंह, उद्यान अधिकारी में विनीत कुमार श्रीवास्तव, सब्जी विशेषज्ञ युवराज सिंह, प्रसार सेवा अधिकारी अरुण कुमार विराटिया, आलू बीज अधिकारी गायत्री, पौध रक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिवेदी को नियुक्ति प्रदान की गयी है।