देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र का चौथा दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। विधानसभा सत्र के चौथे दिन उत्तराखंड में सख्त भू-कानून पारित किया गया तो साथ ही 10 अन्य विधेयक भी सदन के पटल पर चर्चा के लिए रखे गए, जिनपर चर्चा के उपरांत सभी को पारित कर दिया गया है।
विधानसभा के सदन में भू-कानून के साथ ही दस अन्य विधेयक भी पारित हुए हैं । जो विधेयक पारित हुए हैं वह इस प्रकार से है।
1- नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन विधेयक पास
2- उत्तराखंड निक्षेपक हित संरक्षण विधेयक 2025 पास
3- विधानसभा में विधायकों की पेंशन विधेयक पास
4- उत्तराखंड नीरसन विधेयक पास
5- उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास संशोधन विधेयक पास
6- उत्तराखंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक पास
7- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण विधेयक 2025 पास
8- कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक पास
9- उत्तराखंड प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल को सदन से हरी झंडी
10- उत्तराखंड माल और सेवा कर संशसोधन विधेयक को सदन से हरी झंडी
इसके अलावा उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था संशोधन विधेयक 2025 सदन के पटल पर रखा गया जिस पर विपक्ष ने चर्चा की मांग की। चर्चा के पास भू कानून को पारित कर दिया गया।