159 लाख का गबन करने पर तीन कर्मचारियों पर मामला दर्ज

देहरादून। पर्यटन विभाग के निर्माण कार्याे में वित्तीय अनियमितताओं के 159 लाख का गबन करने पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय निर्माण निगम के अपर परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार मलिक ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके कार्यालय उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम देहरादून इकाईकृ1, दून विश्वविघालय केम्पस, केदारपुरम्, पोस्ट ऑफिस डिफेन्स कॉलानी, देहरादून में स्थित है।

पूर्व में देहरादून इकाई-1 पर तैनात रहे कार्मिकों द्वारा देहरादून इकाई के अधीन उत्तराखण्ड राज्य के पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेन्टेज के कराए जाने पर वित्तीय अनियमितताओं की गई। जिससे निगम को वित्तीय हानि हुई। कार्यरत रहे पूर्व कार्मिकों के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की विभागीय जाँचोपरान्त निम्न अधिकारियों / कर्मचारियों को उसके सम्मुख अकिंत धनराशि के लिए उत्तरदायी पाया गया।

शिव आसरे शर्मा पुत्र विश्वनाथ राय तत्कालीन (अतिरिक्त परियोजना प्रबन्धक महाप्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त) ग्राम व पोस्ट ठेकमा, जनपद आजमगढ़ सरस्वती एन्क्लेव, प्रदीप कुमार शर्मा, पुत्र सत्यदेव शर्मा तत्कालीन (अतिरिक्त पद से परियोजना प्रबन्धक महाप्रबन्धक के सेवानिवृत्त) पूर्वी पंजाबी बाग, नई दिल्ली, राम प्रकाश गुप्ता, पुत्र कन्हैया लाल, सहायक लेखाधिकारी स्तरकृ2 (सेवानिवृत्त) पता सीकृ51 नेहरू कालोनी, (उत्तराखण्ड) उपरोक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का गबन किया है।

उपरोक्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भारी वित्तीय अनियमितता करते हुए सरकारी धनराशि का गबन किया गया है। उक्त उत्तरदायी अधिकारियों / कर्मचारियो द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए देहरादून इकाईकृ1 पर अधीन उत्तराखण्ड राज्य के पयर्टन विभाग के निर्माण कार्य बिना सेन्टेज के कराए जाने पर रूपया 159.85 लाख की वित्तीय अनियमितताओं की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *