श्रीनगर। महाशिवरात्रि पर अलकनंदा नदी पर नहाने उतरे चार छात्रों में से दो छात्रों की दलदल में डूबने से मौत हो गयी। दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे। इनमें से एक गढ़वाल विवि में बीटेक का छात्र था, जबकि दूसरा श्रीनगर घूमने के लिए आया था। वहीं एक का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे अलकनंदा नदी की ओर नहाने के लिए चार युवक गए थे। इनमें से तीन गढ़वाल विवि के छात्र थे, जबकि एक घूमने के लिए श्रीनगर आया हुआ था। नहाने का मन होने के पर चार में से तीन युवक नदी में उतर गये, जबकि एक युवक में नदी किनारे बैठ गया।
नदी में दलदल होने के कारण तीनों डूबने लगे। जिसको देखते हुए नदी किनारे बैठे कुणाल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को नदी से बाहर निकालकर उपचार के लिए 108 के माध्यम से बेस चिकित्सालय श्रीकोट भिजवाया। जबकि दो युवकों की खोजबीन जारी रखी।
एसडीआरएफ 40 पीएसी के जवानों ने नदी में गोता लगाकर अन्य दो युवकों को ढूढने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक अन्य युवक को नदी से बाहर निकाला, इसके कुछ समय बाद अन्य युवक को भी नदी से बाहर निकाला गया। रेस्कयू में जुटे कांस्टेबल सुनिल ने बताया कि नदी में गहरे गड्ढे होने व दलदल के कारण रेस्क्यू में दिक्कते हुई। कहा कि पानी का बहाव कम होने व गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू को राफ्ट के सहारे तेजी से किया गया।
कीर्तिनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुंवर राम आर्य ने बताया कि कुणाल की सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आपरेशन चलाया। बताया कि रेस्क्यू में दिव्यांशु यादव (20) पुत्र संजय निवासी मऊ वाराणसी, उत्तर प्रदेश को नदी से बाहर निकालकर बेस चिकित्सालय भेजा गया है। जहां युवक का उपचार चल रहा है। बताया कि संजय गढ़वाल विवि में बीफार्मा का छात्र है।
एसएसआई केएल आर्य ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद हषर्ब्रज कौशिक (20) पुत्र राजेंद्र चंद्र निवासी छपरा मीनापुर मुज्जफरपुर बिहार और आयुष राज (21) पुत्र संजय कुमार ठाकुर निवासी जजुआरा मुज्जफरपुर बिहार की पानी में ढुबने से मौत हो गयी। बताया कि हषर्ब्रज कौशिक गढ़वाल विवि में बीटेक का छात्र है। जबकि आयुष घूमने के लिए श्रीनगर आया था। बताया कि हषर्ब्रज और आयुष चचेरे भाई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।