देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोवाला में आपसी विवाद के बाद लोडर से दोस्त को घसीटने उसकी मौत मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने दोस्त को चलते वाहन से करीब 500 मीटर तक घसीट कर ले गया था। जिससे वो आगे जाकर नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती 25 फरवरी को सहारनपुर निवासी सन्नी कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका छोटा भाई योगेंद्र कुमार (उम्र 22 वर्ष) का बड़ोवाला में हीरा सिंह मार्ग के पास मोटर मैकेनिक का वर्कशॉप है। 25 फरवरी की रात को उसके भाई योगेंद्र का किसी बात को लेकर मोनू (लोडर चालक) से विवाद हो गया था। दुकान के सामने दोनों की हाथापाई भी हुई थी। उसके बाद मोनू अपना लोडर लेकर वापस जाने लगा।
ऐसे में उसे रोकने के प्रयास में उसके भाई योगेंद्र ने ड्राइवर साइड की खिड़की से मोनू को पकड़ लिया। इस दौरान मोनू लोडर को चलाते हुए करीब 500 मीटर तक उसके भाई को खींचता हुआ ले गया। तभी अचानक झटका लगने से उसका भाई योगेंद्र लोडर से गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक योगेंद्र के भाई सन्नी कुमार ने मामले में पटेलनगर कोतवाली में आरोपी मोनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पटेल नगर पुलिस ने बुधवार को देर रात गोरखपुर रोड से आरोपी मोनू को लोडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे गुरूवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।