सचिवालय में नौकरी के नाम पर लाखों लेकर युवक को थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र
देहरादून। नरेन्द्रनगर के आयुव्रेदिक विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात महिला को नेहरू कालोनी पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया है।
महिला ने सचिवालय में नौकरी के नाम पर युवक से 26 लाख 55 हजार रुपए लेकर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। उस पर सचिवालय में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन मुकदमे दर्ज हैं ।
थाना नेहरू कालोनी पुलिस के अनुसार मामले में अमित कुमार निवासी ऋषिकेश ने शिकायत दी कि रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल नाम की महिला ने सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 26 लाख 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। रकम लेकर उसने सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र थमाया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर नियुक्ति पत्र फर्जी होना पता चला। मामले में साक्ष्य संकलन करते हुए पुलिस ने वांछित महिला रविकांता शर्मा उर्फ रविकांता कोटियाल निवासी अलकनंदा एनक्लेव जोगीवाला नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला आयुव्रेदिक विभाग नरेंद्रनगर में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है।