फिर 3 बेटियां बनी ‘‘नंदा-सुनंदा’’ 98,815 की धनराशि का चेक दिया
प्रत्येक पात्र बालिका को प्रोजेक्ट ‘‘नंदा -सुनंदा’’ से करना है प्रोटेक्ट: डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में तीन लाभार्थी बालिकाओं को धनराशि चेक वितरण किए। इस मौके पर तीन बालिकाओं को संयुक्त रूप से 98,815 की धनराशि का चेक वितरण किया। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा से अभी तक 13 बालिकाओं को शिक्षा के लिए चार लाख 41 हजार 501 रुपए के चेक वितरित किए जा चुके है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की प्रत्येक असहाय पात्र बालिका का चयन कर उसे प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा से लाभान्वित करना है। इस कार्य में बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम है। उन्होंने अधिकारियों का पात्र बेटियों के चिन्हिकरण के लिए आभार व्यक्त किया।
साथ ही कहा कि प्रत्येक असहाय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक इस योजना की जानकारी भी पंहुचानी है, ताकि कोई भी जरूरतमंद बालिका इस योजना से वंचित न रहे । कहा कि गरीब, अनाथ, असहाय और विषम परिस्थितियों रह कर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा और सोच रखने वाली बेटियां ही हमारे वास्तविक जीवन की नंदा और सुनंदा देवी है। कठिन परिस्थितियों में रहकर भी ये बेटियां खुद और अपने परिवार को सशक्त बनाना चाहती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का भी यही संकल्प है कि समाज के ऐसे कमजोर वर्गो को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा सके। जिले में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ के तहत आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने प्रार्ची मौर्य बीएससी फोर्थ सेमेस्टर को 72, 740, अराध्या कक्षा तीन को 14,600, पूर्वी विरमानी कक्षा एक को 11, 475 रुपए के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, डीपीओ (आईसीडीएस) जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित अ