आरपीएफ के सिपाही ने रेलवे ट्रैक पर लेट जीवन लीला की समाप्त

हरिद्वार।  आरपीएफ में तैनात एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर लेट कर जीवन लीला समाप्त कर लीं। सिपाही ने बावर्दी रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रखी। ट्रेन से कटकर गर्दन धड़ से अलग हो गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह की है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुगली एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर सिपाही ने अपनी गर्दन रख दी। वर्दी पहने हुए सिपाही के आत्महत्या करने की घटना देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। मृतक सिपाही अरविन्द तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसकी पोस्टिंग एक माह पहले ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार में हुई थी।

मृतक की पत्नी रूड़की आरपीएफ में तैनात है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। जीआरपी अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *