रोड शो के दौरान गाजे बाजे और आतिशबाजी के बीच पुष्प वष्रा से उत्सव जैसा बना माहौल

रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के सोमवार को जनसमुदाय उमड़ पड़ा। रोड शो के दौरान ढोल नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजी के बीच फूलों की बारिश से पूरा माहौल उत्सव सा नजर आया। रोड शो गल्ला मंडी से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंचा। सीएम धामी के स्वागत के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली भी निकाली।

सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सीएम धामी हैलीपैड पहुंचे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात सीएम धामी का काफिला वेंडिंग जोन पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री ने फीता काटकर वेंडिंग जोन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सीएम धामी सीधे गल्ला मंडी पहुंचे। यहां पर महापौर विकास शर्मा की अगुवाई में सीएम धामी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इसके पश्चात सीएम धामी रोड शो के लिए फूलों से सजे वाहन पर सवार हुए। वाहन में उनके साथ विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी सवार हुए। सीएम धामी के रोड शो का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग जुटे थे। मानव श्रृंखला बनाकर भारी संख्या में लोगों ने सीएम का स्वागत किया। भवनों की छतों पर से भी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी पर पुष्प वष्रा करते हुए उनका स्वागत किया। गाजे बाजों के साथ निकले सीएम धामी के रोड शो के दौरान उनके वाहन के आगे विभिन्न संस्कृतियों की झलक भी देखने को मिली।

रोड शो के दौरान जगह जगह आतिशबाजी भी की गयी। वहीं जेसीबी में सवार कार्यकर्ताओं ने भी सीएम धामी पर पुष्प वष्रा की। मुख्य बाजार में सीएम धामी के स्वागत के लिए अग्रवाल सभा, श्री सनातन धर्म सभा, ब्राहमण सभा, कैमिस्ट एसोसिएशन, देवभूमि व्यापार मण्डल, गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्टाल लगाये थे। जहां पर सीएम धामी पर फूलों की बारिश की गयी।

सीएम धामी ने भी लोगों पर पुष्प वष्रा करते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के पश्चात सीएम धामी ने गांधी पार्क पहुंचकर यहां सरकार के तीन साल पूरे होने पर लगाये गये बहुउद्देशीय शिविर में विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद भी किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

इस दौरान धीरेन्द्र मिश्रा,भारत भूषण चुघ, सुरेश कोली, तरूण दत्ता, मुकेश वशिष्ठ, संजीव शर्मा, संदीप मिश्रा, विनाथ शर्मा, इंद्रेश मिश्रा, निमित शर्मा, हिमांशु शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,अमित नारंग, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, विवेक सक्सेना, सुरेश कोली, शालिनी बोरा, संजीव सिंह, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, विजय भूषण गर्ग, शाहखान राजशाही, यशपाल घई, संदीप अनेजा सोनू, प्रीत ग्रोवर, प्रमोद शर्मा, सुरेश गौरी, अनिल चौहान, सुशील चौहान, दिलीप अधिकारी, सुमित छावड़ा, रमेश कालड़ा, राजेश जग्गा, कमल पांडेय, पूरन परिहार, हरीश जोशी, निमित शर्मा, सुनील वाल्मीकि, रजनी रावत, महेन्द्र आर्य, बीनू कुमार, विष्णु, देवेन्द्र बामल, गिरीश पाल, मोहसीन मियां आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *