22 हजार से अधिक युवाओं को दी नौकरी देकर बेरोजगारी दर को कम किया
यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवविद्यालय प्रशासनिक भगवन में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विविद्यालय विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
युवाओं को रोजगार, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में बेहतर अवसर देने के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू कर ऐतिहासिक पहल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार ने 22 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियों से जोड़कर बेरोजगारी दर को 4 प्रतिशत तक कम करने में सफलता पाई है। युवाओं के लिए नकल विरोधी कानून लागू किया गया है ताकि मेहनती छात्रों को उनका उचित हक मिल सके।
राज्य सरकार वर्तमान में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, एस्ट्रो पार्क व साइंस सिटी जैसी परियोजनाओं पर भी कार्य कर रही है। कहा कि प्रशिक्षण और शोध को सरकार बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के विविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 18 लाख रुपये तक का शोध अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही एनडीए व सीडीएस जैसी परीक्षाओं के लिए चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी हेतु 50 हजार की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। वहीं उन्होने कहा कि सरकार विवि के साथ हमेशा खडी है विवि को जो भी आवश्यकता होगी पूरा करेगी।
इस अवसर पर गढवाल विवि कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकर सिंह, कुलसचिव प्रो. राकेश ढोडी, अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल, डीएसडब्लू प्रो. ओपी गुसाई, छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन काला, सहसचिव समरजीत तेवतिया, दिल्ली विवि छात्र संघ सहसचिव मित्रविंदा कर्णवालं, सुधांशु थपलियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थी।
कैबिनेट मंत्री डा रावत व विधायक कंडारी भी हुए शामिल
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे। डॉ. रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। वहीं विधायक कंडारी ने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।