देहरादून। प्रदेश शासन ने चमोली जिले के सिमली में 48 बेड के महिला बेस अस्पताल की स्थापना के लिए 28 अस्थायी पद सृजित किए हैं।
अपर सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अरुणोंद्र सिंह चौहान की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक इनमें संविदा के एक फार्मासिस्ट, 14 स्टाफ नर्स, एक एक्सरे टैक्निीशियन, एक लैब टैक्निीशियन, एक फिजियोथैरेपिस्ट, एक ईसीजी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक और आउटसोर्सिग के आठ पद यानी कंप्यूटर ऑपरेटर, कोल्ड चेन -वैक्सीन लॉजिस्टिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, चौकीदार व चपरासी के पद सृजित किए गए हैं।