प्रत्येक कर्मचारी का सर्विस बुक डाटा किया जाए अपडेटः बर्द्धन

देहादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने निर्देश दिए कि यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सभी कर्मियों की सर्विस बुक डाटा को अपडेट किया जाए।

बुधवार को यहां मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने राज्य एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित राज्य सरकार के कर्मियों की समस्याओं एवं मुद्दों पर चर्चा करते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को अपने विभागों के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए ई.डीपीआर मॉड्यूल को लागू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईकृडीपीआर के माध्यम से डीपीआर तैयार किए जाने से लेकर सरकार तक पहुंचने तक की गतिविधि ई.डीपीआर के माध्यम से की जाए।

उन्होंने कहा कि ई.डीपीआर का क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग को शत.प्रतिशत रूप से ऑनलाईन किया जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सभी कर्मियों की सर्विस बुक डाटा को अपडेट किया जाए।

उन्होंने कहा कि आईएफएमएस डेटा का डिजिटाईजेशन शीघ्र किया जाए। इसके लिए आईएफएमएस मैकेनिज्म को मजबूत किए जाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वाहन चालकों के जीपीएफ सम्बन्धी डेटा को भी लगातार अपडेट किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने सभी सचिवगणों को अपने.अपने विभागों के अंतर्गत 100 प्रतिशत ई.ऑफिस शीघ्र लागू किए जाने के निर्देश दोहराए। उन्होंने जनपद स्तरीय कार्यालयों को भी शीघ्र ई.ऑफिस पर शिफ्ट किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ हीए विभागों में 100 प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति लागू किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरण् केण् सुधांशुए आरण् मीनाक्षी सुंदरमए सचिव शैलेश बगौलीए नितेश कुमार झाए श्रीमती राधिका झाए सचिन कुर्वेए दिलीप जावलकरए डॉण् पंकज कुमार पाण्डेयए डॉण् रंजीत कुमार सिन्हाए चंद्रेश कुमार यादवए डॉण् नीरज खैरवालए विनय शंकर पाण्डेयए दीपेन्द्र कुमार चैधरीए डॉण् सुरेन्द्र नारायण पाण्डेयए विनोद कुमार सुमनए रणवीर सिंह चैहान एवं धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *