गौचर के लोडियागाड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत

गौचर। पालिका क्षेत्र के पनाई गांव के समीप लोड़ियागाड में नहाते समय दो बालकों की डूबन से दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार विद्यामंदिर में पढ़ने वाले 14 वर्षीय दिव्यांशु बिष्ट पुत्र रविन्द्र बिष्ट, बड़ा भाई प्रियांशु बिष्ट (16) श्रीकोट गांव हाल निवासी ग्रेफ चौक गौचर, 14 वर्षीय गौरव गुसाई पुत्र गंभीर गुसाई, 15 वर्षीय बाबी रावत पुत्र पीताम्बर रावत निवासी डाटफुल गौचर, 15 वर्षीय अंशुल चौधरी पुत्र राजेश चौधरी निवासी द्रोणागिरी गौचर शाम को टय़ूशन पढ़ने के बाद घर जाने के बजाय पनाई गांव के समीप लोड़ियागाड गदेरे में नहाने चले गए।

बताया जा रहा है कि प्रियांशु बिष्ट को डूबते देख छोटा भाई दिव्यांशु उसको बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठा। बड़ा भाई प्रियांशु बचकर बाहर निकल गया। इसी दौरान गौरव गुसाई की भी डूबने से मौत हो गई।

इस घटना में तीन बालक सकुशल बच निकले। उन्होंने ही 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही एसआई जगमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनूप कुमार, जितेंद्र सिंह व सुभाष सिंह आदि ने मृतक बच्चों को पानी में से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग पहुंचाया। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

दिव्यांशु बिष्ट का परिवार गौचर के समीप श्रीकोट गांव के रहने वाले हैं उसके पिता रविन्द्र बिष्ट सीमा सड़क संगठन की 66 ईकाई में नौकरी करते हैं। बच्चों की पढ़ाई के खातिर वे कमरा किराए पर लेकर गौचर में रह रहे थे।

गौरव गुसाई नारायणबगड़ के नजदीक डुंगरी पैतोली के रहने वाले हैं। उसके पिता गंभीर सिंह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं। गौरव पढ़ाई के खातिर अपने दादा गंगा सिंह गुसाई जो राजकीय पालीटेकिक गौचर में कार्यरत हैं के साथ रहता था।

बताया जा रहा है कि वे दो तीन पहले गांव चले गए थे। उनके पीठ पीछे दर्दनाक घटना घट गई है। मृतकों के शोक में मंगलवार को विद्यामंदिर स्कूल बंद रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन चौधरी ने बताया कि पांचों बच्चे विद्यालय में पड़ते थे।

पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, मनोज नेगी, अधिवक्ता रघुबीर बिष्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल,गौ सेवा समिति के सदस्य अनिल नेगी, जयकृत बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी,लोक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार आदि ने बालकों की दर्दनाक मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *