रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का नहर में बोरे से लपेटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के जेब से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
रद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से युवक के शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के जेब से एक आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है। जिसमें देवरतन सिंह निवासी बरेली दर्ज है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर मोहन पांडे ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि आजादनगर वार्ड 4 ब्रिलिएंट एकेडमी स्कूल वाली रोड के पास नहर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के जेब से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।