पुलिस ने 36 घंटों में सुलझाई दीपक रावत हत्याकांड की गुत्थी
रुड़की। एक किशोरी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने किशोरी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि बीती दस अगस्त को मुक्तुलपुरी निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज हुई थी, किशोरी 11 अगस्त को वापस आ गई थी।
वहीं चंद्रपुरी राणा चौक निवासी एक व्यक्ति ने 13 अगस्त को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनका 18 वर्षीय पुत्र दीपक रावत 10 अगस्त की रात में बाइक लेकर घर से निकला था और उसका फोन भी बंद है। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की तो पाया कि उसका प्रेम प्रसंग मक्तूलपुरी निवासी किशोरी के साथ चल रहा है।
पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो पता लगा कि दोनों प्रेम प्रसंग के दौरान कई बार संबंध बना चुके थे लेकिन अब किशोरी की बात गाजियाबाद में अपनी मौसी के पड़ोस में रहने वाले युवक राजा शर्मा उर्फ सुखविंद्र के साथ शुरू हो गई थी।
किशोरी ने दीपक रावत के बारे में राजा शर्मा को बताया तो उसने फोन करके दीपक रावत को किशोरी से दूर रहने की चेतावनी दी लेकिन दीपक रावत लगातार किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, अब किशोरी ने राजा शर्मा को उक्त बात बताई तो राजा शर्मा ने दीपक की हत्या का प्लान बनाया।
प्लान के तहत किशोरी ने दीपक रावत से उसे उसकी मौसी के घर छोड़कर आने को कहा जब दीपक अपनी बाइक से लेकर उसे गाजियाबाद गया तो वहां स्कूटी पर सवार राजा शर्मा और उसका दोस्त मिले। जिन्हें किशोरी ने अपनी मौसी का पड़ोसी बताया। वह सभी दीपक को छोटा हरिद्वार मुरादनगर ले गए और रात को एक बजे दीपक को नहर में फेंक दिया साथ ही बाइक लेकर फरार हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही राजा अपने घर से फरार था वहीं पुलिस ने राजा के दोस्त मोहसिन पुत्र मोबिन निवासी सीकरी कला थाना मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही किशोरी को भी संरक्षण में लिया हैं जबकि राजा शर्मा की तलाश जारी है। वहीं पुलिस को दीपक रावत का शव भी बरामद हो गया है।
पुलिस टीम में सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अजय शाह, उप निरीक्षक नवीन कुमार, मुन्नवर हुसैन, पंकज कुमार, प्रवीण बिष्ट, महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, अपर उप निरीक्षक ललिता, हैड कांस्टेबल इसरार, बबीता, कांस्टेबल अजरुन, अजयवीर, अमित सोलंकी, प्रभाकर, चेतन सिंह, मनमोहन सिंह, लाल सिंह और चमन शामिल रहे।