नौवीं के छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारने के विरोध में स्कूल कालेज बंद

काशीपुर।  कुंडेरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में गुरुवार को काशीपुर समेत पूरे जिले के निजी पब्लिक स्कूल बंद रहे।

इस घटना ने शिक्षा जगत, अभिभावकों और समाज को गहरी चिंता में डाल दिया है। बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर देशी तमंचे से फायर झोंक दिया था।

गोली लगने से गगनदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

 पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा और खाली खोखा भी बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि दो दिन पहले क्लास के दौरान पूछे गए सवाल का सही उत्तर देने के बावजूद शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था। इसी बात से आहत होकर छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग है।

एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी छात्र को किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस घटना ने जिलेभर में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया। शिक्षक संगठनों और निजी स्कूल प्रबंधकों ने इसे शिक्षा जगत के लिए खतरनाक संकेत बताते हुए गुरुवार को विरोधस्वरूप जिलेभर के सभी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया।

विद्यालय प्रबंधक संघ और विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल शिक्षा पण्राली को आहत करती हैं बल्कि समाज के भविष्य के लिए भी खतरे की घंटी हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार और प्रशासन स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *